68 वे गणतंत्र दिवस पर व्यापारियों सहित युवाओं ने निकाला जुलुस

मछलीशहर। नगर के व्यापारियों  सहित युवाओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में जुलुस निकाला। इस दौरान जुलुस नगर के बाईपास से होते हुए पुरे नगर में भ्रमण कर देशभक्ति के नारे लगाये।
         नगर के व्यवसायियो और युवाओं ने 68 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नगर के सुजानगंज चौराहे से हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर जुलुस का आयोजन किया। जुलुस वहाँ से निकल कर मुंगरा चौराहे से होते हुए शादिगंज, जंघई चौराहा, सराय, महतवाना, तहसील, चुंगी चौराहा, रोडवेज, मौर्य नगर होते हुए बरईपार चौराहे से जाकर सुजानगंज चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान जुलुस में उपस्थित सैकड़ो युवा भारत माता जय, वंदे मातरम् सहित तमाम तरह के देश भक्ति नारे लगा रहे थे। जुलुस में युवा हाथो में तिरंगा लहराते हुए देश पर मरने मिटने की कसमे खा रहे थे। जुलुस में आगे आगे नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि, राजेश कुमार उमर वैश्य, राज कुमार पटवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 871566799253549329

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item