सड़क दुर्घटनाओं में 4 घायल
https://www.shirazehind.com/2017/01/4.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के श्रीनेतगंज व मीरपुर में रविवार को
हुई सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल हो गये । सभी घायलों का इलाज सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।
बताया जाता है कि जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर श्रीनेतगंज बाजार में सड़क पर बैठे अर्धविक्षिप्त युवक कोढ़ा निवासी विनय बिंद को बचाने के चक्कर में इलाहाबाद की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित हो गयी । सड़क की पटरी पर सवारी बैठाने के लिये रुकी खाखोपुर निवासी प्रमोदकुमार सिंह की मैजिक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । मैजिक घिसटती हुई सड़क के किनारे दुकान में घुस गई । मैजिक के सामने खड़ी खजुरहट गांव निवासी अनिल कुमार पटेल उर्फ़ लल्लन व जलालाबाद निवासी विजय बहादुर पटेल की मोटर साइकिल भी उसकी चपेट में आ गयी । मैजिक व दोनों मोटर साइकिल की भारी क्षति हुई । वहीं ट्रक के धक्के से मैजिक पर बैठ रहे खजुरहट गांव निवासी 18 वर्षीय बृजेश कुमार तिवारी व 26 वर्षीय सावित्री देवी बनवासी गम्भीर रूप से घायल हो गईं । ग्रामीणों की भारी भीड़ दुर्घटना स्थल पर इकट्ठी हो गयी । सूचना पाकर कोतवाल नरेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया । सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया । पुलिस सभी क्षति ग्रस्त वाहनों को थाने ले गई ।
वहीं मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग पर मीरपुर बाजार के पास कस्बे के सादीगंज मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय विश्वनाथ चौरसिया व 30 वर्षीय शैलेश चौरसिया मोटर साइकिल से मड़ियाहूं जाते समय अज्ञात वाहन के धक्के से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये । दोनों को गम्भीर चोट आई ।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बताया जाता है कि जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर श्रीनेतगंज बाजार में सड़क पर बैठे अर्धविक्षिप्त युवक कोढ़ा निवासी विनय बिंद को बचाने के चक्कर में इलाहाबाद की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित हो गयी । सड़क की पटरी पर सवारी बैठाने के लिये रुकी खाखोपुर निवासी प्रमोदकुमार सिंह की मैजिक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया । मैजिक घिसटती हुई सड़क के किनारे दुकान में घुस गई । मैजिक के सामने खड़ी खजुरहट गांव निवासी अनिल कुमार पटेल उर्फ़ लल्लन व जलालाबाद निवासी विजय बहादुर पटेल की मोटर साइकिल भी उसकी चपेट में आ गयी । मैजिक व दोनों मोटर साइकिल की भारी क्षति हुई । वहीं ट्रक के धक्के से मैजिक पर बैठ रहे खजुरहट गांव निवासी 18 वर्षीय बृजेश कुमार तिवारी व 26 वर्षीय सावित्री देवी बनवासी गम्भीर रूप से घायल हो गईं । ग्रामीणों की भारी भीड़ दुर्घटना स्थल पर इकट्ठी हो गयी । सूचना पाकर कोतवाल नरेंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया । सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया । पुलिस सभी क्षति ग्रस्त वाहनों को थाने ले गई ।
वहीं मछलीशहर मड़ियाहूं मार्ग पर मीरपुर बाजार के पास कस्बे के सादीगंज मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय विश्वनाथ चौरसिया व 30 वर्षीय शैलेश चौरसिया मोटर साइकिल से मड़ियाहूं जाते समय अज्ञात वाहन के धक्के से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये । दोनों को गम्भीर चोट आई ।स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।