जौनपुर पुलिस ने आज फिर पकड़ा अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री , 4 अदद कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस बरामद

जौनपुर। सिकरारा थाने की पुलिस ने आज  शाम अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी  को गिरफ्तार किया । युवक के पास से 4 अदद कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ भारी मात्रा में असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किया है।
 मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह को आज  सुबह गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खानापट्टी गांव के गायघाट के पास सई नदी के तट पर अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह असलहा बनाने में जुटे हुए है। सूचना पाते ही फोर्स के साथ पुलिस उक्त स्थान पर पहुचकर घेरेबन्दी की तो सामान छोड़कर गिरोह के सदस्य भागने लगे। पुलिस ने पास ही झाडी के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम राजेश निषाद बताया, जो कि उसी गांव का निवासी था। पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक के साथ चार अदद कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस,बीस लोहे की पाइप, एक भट्ठी व अन्य उपकरण बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेश पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

Related

news 6700784019767612300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item