श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर का स्थापना दिवस 31 को
https://www.shirazehind.com/2017/01/31.html
जौनपुर।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर का 27वां स्थापना दिवस 31 जनवरी दिन
मंगलवार को मनाया जायेगा जहां अखण्ड रामायण पाठ के साथ भण्डारे का आयोजन
सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम आयोजक नितिन सिंह ने
बताया कि उक्त आयोजन छतरीपुर चक्के-पराऊगंज बाजार में स्थित उक्त मन्दिर के
प्रांगण में होगा। व्यवस्थापक शिशिर सिंह व ऋषभ सिंह ने समस्त भक्तों से
उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील
किया है।