नीलगाय से टकराकर सवारी ऑटो पलटा, 3 घायल
https://www.shirazehind.com/2017/01/3.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर),
गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के जौनपुर-केराकत रोड पर सोमवार की शाम लगभग
साढ़े सात बजे गजना गाव के पास नीलगाय से टकरा कर सवारी भरा ऑटो पलट गया।
घटना में ऑटो में बैठे कई यात्री घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल 3 लोगो को
108 से जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाकी लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद घर
भेज दिया गया। समाचार संप्रेषण तक घटना में घायल लोगो का नाम नही मिल पाया
था।