बैक खाता से उड़ाया 26 हजार
https://www.shirazehind.com/2017/01/26_25.html
जलालपुर(जौनपुर)
स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा गांव की निवासिनी बन्दना चौहान के बैक खाता
से जालसाज ने बुधवार को 26 हजारों 700 उड़ा लिया।
जिया
लाल चौहान ने बताया कि उनकी मोबाइल पर दोपहर मे फोन आया कि मै बैंक मैनेजर
बोल रहा हूँ, आप का बैंक खाता बन्द होने वाला है, अपना खाता और एटीएम का
नम्बर बताइये ,इसके बाद उसने सबकुछ बता दिया और कुछ देर बाद उक्त राशि
निकलने का मैसेज मोबाइल पर आ गया।घटना की पुलिस को दी गयी है।