राज्यस्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता 23 जनवरी को
https://www.shirazehind.com/2017/01/23_20.html
सिकरारा(जौनपुर) पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता यादव के पति व युवा सपा नेता
राजकुमार यादव के चौथी पुण्यतिथि पर 23 जनवरी को उनके पैतृक गांव रीठी में
राज्य स्तरीय बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी
तैयारी जोरो पर चल रही है।
आयोजक गुलाब यादव ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख खिलाड़ियों के टीम प्रबंधक व
कप्तानों को पत्र भेजकर जानकारी दे दिया गया है। प्रतियोगिता के मुख्य
अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव व अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राज
बहादुर यादव करेगे। साथ ही विधायक गुलाब सरोज,पूर्व एमएलसी लल्लन
यादव,पूर्व मंत्री श्री राम यादव व संगीता यादव सहित प्रदेश के बरिष्ठ
खिलाड़ी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने हेतु मौजूद रहेगे।