मां शीतला महोत्सव 23 से
https://www.shirazehind.com/2017/01/23.html
जौनपुर। करोड़ों लोगों के आस्था की प्रतीक मां शीतला धाम चैकिया के तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी है। धाम के पुजरी बेचन राम पण्डा, लल्लन प्रसाद पण्डा ने बताया हैं कि मां का श्रृंगार महोत्सव आगामी 23,24 व 25 जनवरी को धूम धाम से किया जायेगा। इस मौके पर मन्दिर तथा पूरे धाम में भव्य सजावट की जायेगी और भजन कीर्तन का आयोजन भी होगा। उन्होने अपील किया है कि मां का दर्शन कर श्रृंगार महोत्सव की भव्यता का अवलोकन करें।