अब तक 210 लोग किये गये पाबंद
https://www.shirazehind.com/2017/01/210.html
मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र में विधान सभा चुनाव की तारीख ज्यो
ज्यो नजदीक आ रही है त्यों त्यों कोतवाली पुलिस भी क्षेत्र में चुनाव के
मद्देनजर अभी से लोगो पर कानूनी सिकंजा कसते हुए 210 लोगों को पाबंद कर
दिया ताकि चुनाव में कही पर भी कोई व्यवधान न पैदा हो सके।
बताते है कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मछलीशहर एंव
मुगराबादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र पड़ने के कारण पुलिस पूरी तरह से चौकसी
बरत रही है।इस बाबत जब कोतवाल नरेंद्र कुमार से वार्ता की गयी तो उन्होंने
ने बताया कि क्षेत्र में चुनाव के मद्दे लोगो को पाबन्द करने एंव इसके
अलावा पुलिस प्रशासन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद अराजक तत्त्वों
और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर लगातार पैनी नजर बनाये हुए है। जो भी
व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह फैलाते या गैर कानूनी कार्य करते पकड़ाया तो
पुलिस उससे सख्ती से निपटकर उचित कानूनी कार्यवाही करेगी ताकि चुनाव शान्ति
पूर्वक सम्पन्न हो सके।