मिस इण्डिया समेत 20 किलो गांज बरामद


जौनपुर। चंदवक थाने की पुलिस आज भारी मात्रा में अवैध देशी शराब और 20 किलो गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बरामद मादक प्रदार्थो की कीमत दस लाख रूपये बतायी गयी है।

चंदवक थाने की पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला कि एक ट्रक में मिस इण्डिया नामक देशी शराब केराकत इलाके में बेचने के लिए लायी जा रही है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को पकड़ लिया। तलासी ने पर 1500 पेटी शराब और बीस किलो गांजा बरामद हुआ है।
जिले की क्राइम ब्रान्च व चन्दवक थाने की पुलिस ने व   तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर साढ़े  20 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सफारी गाडी से कुछ लोग गांजा लेकर गोमती नदी पुल होते हुए ग्राम रामगढ की तरफ से जाने वाले है, पुलिस टीम नेे गोमती नदी पुल रामगढ के पास चेकिंग सुरु कर दी गयी तभी एक सफारी गाडी आती दिखायी दी जिसे रोका गया । तलाशी ली गयी तो गाडी से 20.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों में संजय गौतम पुत्र फागू राम ग्राम हिम्मतपुर थाना बदलापुर ,  सुनील कुमार यादव पुत्र रामा यादव ग्राम तियरा थाना बदलापुर ,मनोज कुमार यादव पुत्र शिवमूर्ति यादव ग्राम हिम्मतपुर थाना बदलापुर हैं। इसी प्रकार थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा 400 लीटर अबैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर तीन लोगों को गिर दबोचा गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिरी सूचना पर ग्राम कोहडे में ईट भट्टे के पास से तीन लोगो को अबैध शराब बनाते व बेचते हुए समय गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 400 लीटर अबैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया, तथा मौके पर 2000 लीटर लहन नष्ट कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहन लोहार पुत्र लटुवा व वासदेव मुंडा पुत्र रुगदू मुंडा ग्राम आटा देवरखन थाना बुडमू जनपद राँची झारखंड  ग्राम आटा देवरखन थाना बुडमू जनपद राँची झारखंड , हरिगेन बनवासी सीताराम ग्राम जमदहाँ थाना खेतासराय है।

Related

news 5644957368641956337

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item