अधिवक्ताओं के लिए पाँच दिवसीय विशेष ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर 2 फरवरी से
https://www.shirazehind.com/2017/01/2.html
जौनपुर। योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से जन-जन को
स्वस्थ रखनें के लिए पतंजलि योग समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत
अधिवक्ताओं के लिए दिव्य योग साधना केन्द्र दीवानी तिराहा पर दिनाँक 2
फरवरी से 6 फरवरी तक सुबह 6 बजे से 8 बजे तक विशेष ध्यान योग प्रशिक्षण
शिविर का आयोजन किया जा रहा है।प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के
द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण के दौरान साधकों को योगाभ्यास के माध्यम से
मोटापा,मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, बीपी,हृदय,गैस-एसीडीटी जैसी समस्याओं के
समाधान हेतु विविध प्रकार के आसन,व्यायाम,प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास
कराया जायेगा।इस दौरान साधकों को ढीले-ढाले वस्त्रों में आना है।