लावारिश मिला 17500 रूपये
https://www.shirazehind.com/2017/01/17500.html
जलालपुर। स्थानीय थाना के अन्तर्गत शुक्रवार के दिन में पराऊगंज पुलिस चौकी के
अन्तर्गत चक्के के पास लावारिश हालत में पैसा मिलने की सूचना पर पुलिस इंसपेक्टर नरेन्द्र
कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर 17500 रुपए अपने कब्जे में ले लिया ।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि जिस महानुभाव का पैसा होगा वह सबूत
के आधार पर विश्वास दिलाते हुए अपना 17500/ नगद कैश स्थानीय थाने से पुलिस
इंसपेक्टर नरेन्द्र कुमार सिंह से प्राप्त कर सकते हैं ।इसकी जानकारी स्वयं
पुलिस इंसपेक्टर ने दिया ।