डा0 लालबहादुर को मिला "महान शख्सियत गौरव सम्मान"
https://www.shirazehind.com/2017/01/0.html
जौनपुर। जिले के प्रख्यात चिकित्सक डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ को बीते शनिवार को मकर संक्राति के पावन पर्व पर लखनऊ स्थित सिटी मान्टेशरी स्कूल में एक नीजी चैनल द्वारा "महान शख्सियत गौरव सम्मान "नवाजा है।
डा0 सिध्दार्थ को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट चिकित्सक कार्य और समाज सेवा को देखते हुए दिया गया है।
सम्मान लेकर वापस जौनपुर पहुंचे डा0 लालबहादुर ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा कि मेरे द्वारा कम पैसे में बेहतर इलाज किया जाता है। अत्यंत निर्धन मरीजो का मुफ्त में इलाज करता हूं। प्रत्येक शुक्रवार को महिलाओ के सभी प्रकार का आपरेशन फ्री किया जाता है। " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान में सहयोग करते हुए डा0 सिध्दार्थ ने एलान कर रखा है कि मेरे हास्पिटल में बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं का मुफ्त डिलेवरी और गर्भवती की सभी जांच फ्री में किया जाता है। आपरेशन और दवाएं भी खैरात में बाटी जाती है। इसके अलावा गरीब छात्राओ की पढ़ाई के लिए उनकी मदद मेरे द्वारा किया जाता है। मेरे द्वारा गरीबो का फ्री में इलाज करके उनकी जान बचाने की खबरे स्थानीय अखबारो से लेकर नेशनल न्यूज चैनलो पर प्रमुखता से दिखाई गयी है। जिसके कारण मुझे यह सम्मान मिला है।
डा0 सिध्दार्थ को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट चिकित्सक कार्य और समाज सेवा को देखते हुए दिया गया है।
सम्मान लेकर वापस जौनपुर पहुंचे डा0 लालबहादुर ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा कि मेरे द्वारा कम पैसे में बेहतर इलाज किया जाता है। अत्यंत निर्धन मरीजो का मुफ्त में इलाज करता हूं। प्रत्येक शुक्रवार को महिलाओ के सभी प्रकार का आपरेशन फ्री किया जाता है। " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान में सहयोग करते हुए डा0 सिध्दार्थ ने एलान कर रखा है कि मेरे हास्पिटल में बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं का मुफ्त डिलेवरी और गर्भवती की सभी जांच फ्री में किया जाता है। आपरेशन और दवाएं भी खैरात में बाटी जाती है। इसके अलावा गरीब छात्राओ की पढ़ाई के लिए उनकी मदद मेरे द्वारा किया जाता है। मेरे द्वारा गरीबो का फ्री में इलाज करके उनकी जान बचाने की खबरे स्थानीय अखबारो से लेकर नेशनल न्यूज चैनलो पर प्रमुखता से दिखाई गयी है। जिसके कारण मुझे यह सम्मान मिला है।