LED लाइट से जगमगाने लगा शहर जौनपुर

 जौनपुर। नगर को प्रकाशमय बनाने के लिए  अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, दिनेश टण्डन का प्रयास रंग लाया 3.20 करोड़ रुपये की योजना से पूरा नगर LED लाइट की दुधिया रोशनी से जगमगाना शुरु कर दिया है। इस योजना का उद्घाटन रात्रि में दिनेश टण्डन अध्यक्ष द्धारा अम्बेडकर तिराहा पर नारियल फोड़कर पूजन अर्चन करके जैसे ही LED लाइट जलाया पूरा क्षेत्र जगमग हो गया। उपस्थित लोगों द्धारा अध्यक्ष को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने बताया कि 3.20 करोड़ रुपये से पूरे नगर की सड़कों एवं चौराहों पर LED लाइट लगाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिसके अंतर्गत डा0 अम्बेडकर तिराहे से जगदीशपट्टी तक पूरे रोड के विधुत खंभों पर LED लाइट लग चुकी है, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा रहा है शीघ्र ही पूरा शहर सफेद दुधिया रोशनी से जगमगाता दिखेगा। आगे श्री टण्डन ने कहा कि इससे जनता को बहुत राहत व सुविधा मिलेगी और बिजली की बचत भी होगी उपस्थित लोगों ने इस कार्य हेतु दिनेश टण्डन की सराहना किया ! इस अवसर पर स्थानीय व सम्मानित जनता व पालिका के अधिशासी ई.ओ. संजय शुक्ला, जलकल अभियंता शैलेन्द्र गर्ग, डा0 हरिश्चन्द्र यादव, JE ओमप्रकाश पटेल व भास्कर,टी.एन.सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, अश्वनी कुमार, रमेश शर्मा, अनिल यादव, अरविन्द यादव, ध्रुव चन्द्र शोभनाथ, सुधीर कुमार गुप्ता, शीतला तिवारी , श्री मोहन यादव, आशीष, राजेंद्रर मौर्या, रौनक गुप्ता,संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related

news 470544765838096365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item