पैसे के लिए लाइन में लगी जनता ने कहा मोदी ने काम सही किया, बैंक कर्मी कर रहे है सत्यानाश

जौनपुर। नोटबंदी के एक माह पुरे हो गए है इस बाद भी बैंको में पर्याप्त मात्रा में कैश न होने के कारण ग्राहकों की लम्बी लम्बी लाइन बैंक और एटीएम पर लग रही है।  महिला परुष और युवा बैंक खुलने से पहले ही रूपये निकालने के लिए कतारो में खड़े हो जाते है। हैरत की बात है कि पाई पाई के लिए मोहताज जनता मोदी के इस कदम को सही ठहराते हुए सारा ठीकरा बैंक मैनेजरों को ही ठहरा रहे है।

बीते आठ नवम्बर को पीएम नरेद्र मोदी ने अचानक एक हजार और पांच की नोट को बंद कर दिया। नोटबंदी के कारण अमीर गरीब सब एक ही श्रेणी में आ गए। सभी वर्ग के लोग अपना अपना नोट बदलने , जमा करने और निकालने बैंको का रुख कर दिया। जिसका परिणाम है कि सुबह से लेकर शाम तक उपभोक्ता बैंको और एटीएम में लाइन लगाने के बाद भी पैसा नही मिल पा रहा है। मिल भी रहा है तो वह ऊट के मुह में जीरा साबित हो रहा है। अब तो पैसा निकालने बैंक कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गया है। आज बैंको का जायजा लेने के लिए शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की टीम  पहुंची तो सभी बैंको और एटीएम पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। बातचीत करने पर उपभोक्ताओं ने मोदी के निर्णय को सही ठहराते हुए बैंक मैनेजरों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।

Related

news 8583428738209441495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item