श्रम विभाग द्वारा मुक्त कराये गये दो नाबालिग बच्चे
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_964.html
जौनपुर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने
बताया कि आज श्रम विभाग एवं पुलिस द्वारा दो नाबालिग बच्चे रोशन पुत्र
जलालुद्दीन ग्राम-निगोह परियत बरसठी, साहिल अहमद पुत्र रईश अहमद फूलपुर
थाना लाइन बाजार को जायसवाल कैटर्स बरम बाबा मोड शीतलगंज तथा दोस्ती ढाबा
फूलपुर में कार्य करते हुये पकड़े गये। जिनको बाल कल्याण समिति जौनपुर में
श्रम विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिनका मेडिकल परीक्षण कराते हुये
बच्चों के अभिभावक को सौंपा गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल
कुमार यादव, सदस्य ममता श्रीवास्तव, आनन्द प्रेमधन, सुभाष चन्द्र मिश्र
उपस्थित रहे।