पेंशनर्स दिवस पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से डीएम ने मॉगा स्पष्टीकरण
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_949.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 17
दिसम्बर को पेेंशनर्स दिवस कार्यक्रम में डीडीओ, अधि0अभि0 आरईएस, सीएमएस
महिला, प्राचार्य डायट, वित्त अधिकारी मा0 शिक्षा, प्रबन्धक कर्मचारी
कल्याण निगम के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा इस अवसर पर
स्वयं न आने वाले अधिकारी अधि0अभि0 सिचाई, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष,
अधि0अभि0प्र0 खण्ड, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, सहायक महानिरीक्षक
निबन्धन, जिला समाज कल्याण अधिकारी पर अप्रशन्ता व्यक्त किया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक में अनुपस्थित रहने अथवा अक्षम
अधिकारियों के भेजने पर एक सप्ताह में लिखित स्पष्टीकरण मॉगा है अन्यथा
शासन की मंशा के विपरित समस्याओं के निस्तारण में रूचि न लेने के लिए शासन
को कार्यवाही हेतु भेज दिया जायेगा।
पेंशनरों
द्वारा मॉग किया गया कि एक माह में मासिक बैठक में अथवा दो माह में सभी
अहरण वितरण अधिकारी/कार्यालय अध्यक्ष पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण
किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी अहरण वितरण अधिकारी/कार्यालय अध्यक्ष को
प्रत्येक माह में अथवा दूसरे माह में अनिवार्य रूप से सुविधानुसार कोई तिथि
निश्चित कर समस्याओं का निस्तारण हर-हालत में सुनिश्चित कराये।