समान शिक्षा अधिकार अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं

मछलीशहर। समान शिक्षा अधिकार अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मे समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की माग करते हुए तहसील परिसर मे धरना प्रर्दशन करमुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा।
       बताते है कि तहसील परिसर में धरना प्रर्दशन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये अभियान के संयोजक रमेश यादव ने कहा कि प्रदेश मे समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाये जिसमें सरकारी कर्मचारियों और राजपत्रित अधिकारियों, प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों के बच्चों को भी सरकारी स्कूलों मे ही पढ़ाने की अनिवार्यता की जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की बदहाल व्यवस्था को बदलने के लिये जरूरी है कि न्यायाधीशों और बड़े अधिकारियों के बच्चे भी इन्हीं स्कूलों मे पढे।
सहसंयोजक सिकन्दर बहादुर मौर्य ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों मे छात्रवृत्ति पुनः लागू की जाये। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25% गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों मे दाखिला दिलाया जाये।
वक्ताओं ने इस संघर्ष को पूरे प्रदेश मे चलाने की बात कही। इस दौरान पूरा तहसील परिसर " चाहे अमीर हो या गरीब की हो संतान, सबकी शिक्षा हो एक समान " के नारो से पूरी तहसील गुंजायमान होती रही। इस दौरान धरना प्रर्दशन में अनिल सागर, सूर्यकुमार पान्डेय, राजबहादुर यादव, अरविंद कुमार मिश्र, शैलेन्द्र, जितेन्द्र, सभाजीत सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related

news 5721423544148992841

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item