विहिप ने सौपा सीओ को ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_922.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील परिसर में विहिप के विभाग सहसंयोजक के नेतृत्व में
दर्जनों लोगो ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए
कार्यवाही करने की माग की।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने जाँचकर कार्यवाही का
आश्वासन दिए।बताते है कि सोमवार को विहिप के विभाग संयोजक राजकुमार पटवा के
नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुचे लोगो ने कहा कि नगर में चोरी
की घटना में इजाफा हो गया है और पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देने के बाद
भी मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा है।इसके अलावा क्षेत्र में हौसला बुलन्द
पशु तस्कर भी विरोध करने पर पथराव करके आसानी से भागने में सफल हो जा रहे
है और कोतवाली पुलिस कुछ नही कर पा रही है।इस दौरान जिला संयोजक राजेश
कुमार उमरवैश्य के अलावा राहुल कमेरा, गोलू मोदनवाल, रवि पटवा, रवि
भोज्यवाल, अमित सोनी एंव अंशू उमरवैश्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।