गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा हैः ओम प्रकाश

श्री सर्वेश्वरी समूह ने शिविर लगाकर सैकड़ों को किया लाभान्वित
जौनपुर। कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिये गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाली आध्यात्मिक व सामाजिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह की जौनपुर, बदलापुर, समोधपुर व तेजी बाजार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दुगौली खुर्द व मुखलिसपुर में निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 418 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दिया। साथ ही 70 नेत्र रोगियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान करते हुये 35 लोगों को मोतियाबिन्द के आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया जिनका आपरेशन नेत्र सर्जन डा. एससी वर्मा द्वारा 27 व 28 दिसम्बर को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा। इसके पहले शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम व गुरूपद बाबा संभव राम के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन करके शिविर का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्हांेने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। इसी उद्देश्य से अघोरेश्वर महाप्रभु ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना की है। शिविर में डा. प्रभात, डा. विवेक, डा. गुरू गोपाल, डा. शंशाक शेखर, डा. नेहा, नेत्र चिकित्सक डा. विनोद, डा. अखिलेश, आयुर्वेदाचार्य रमाशंकर मिश्र ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके दवा देते हुये उन्हें रोगों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर अजीत सिंह, राना प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. अरविन्द सिहं, गिरीश सिंह, दल सिंगार सिंह फौजी, रविन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह नेवादा आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1448975809218679082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item