लेखपालों के हक की लड़ाई मरते दम तक जारी रहेगी : मनोज कुमार
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_863.html
मछलीशहर। उ0प्र0 लेखपाल संघ द्वारा 23 अगस्त से 29 सितम्बर
तक चलाये गये आंदोलन के दौरान शहीद हुये तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेश
यादव व लेखपाल पंकज कुमार की स्मृति में तहसील प्रांगण में शिलापट्ट का
अनावरण किया गया। इस अवसर पर अपना बिचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने
कहा कि लेखपालों के हित की लड़ाई के लिये मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे
।तहसीदार रामजीत मौर्य , नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य , जिलाध्यक्ष
लालचन्द्र श्रीवास्तव , महामन्त्री राम प्रताप सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण
कर दिवंगत लेखपालों को श्रद्धांजलि अर्पित किय। इस अवसर पर लालचन्द्र पांडे
, कृष्णानन्द पांडे , हरिकेश ,संतोष त्रिपाठी ,राधेमोहनतिवारी ,दुर्गेश
,राजनरायन पुष्कर , वीरेंद्र सिंह , जयचन्द आदि ने बिचार व्यक्त किया । सभा
की अध्यक्षता मनोज कुमार तिवारी व संचालन जनार्दन मिश्र ने किया।