नहर में अधेड़ की शव मिलने मचा हड़कम्प


 मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली के चौबेपुर गांव में स्थित शारदा सहायक नहर के फाटक के पास पांच दिन पूर्व घर से निकले एक अधेड़ की पानी से भरी नहर में शव देखे जाने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।जिसकी पहिचान सुजानगंज थाना क्षेत्र के तरसाव गाव निवासी के रूप में हुई।
         बताते है कि सुजानगंज क्षेत्र के तरसाव गांव निवासी लल्लू उर्फ सीताराम पटेल 55 वर्ष पांच दिन पूर्व सांय घर से मुस्तफाबाद बाजार में गुड़ लेने गये थे।  बाजार से बोरी में गुड़ खरीदने के बाद घर के लिए जा रहे थे कि रास्ते में मछलीशहर के कोतवाली के शारदा सहायक नहर पर स्थित चौबेपुर फाटक के निकट कोहरा अधिक होने के कारण उसकी सायकिल असन्तुलित हो गई। जिससे वह असन्तुलित नहर में गिर पड़े।नहर में पानी ज्यादा होने के कारण वह नहर में ही डूब गये।इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रास्ते मे पड़ी हुई सायकिल व् बोरी देखकर घर वालों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने के बाद घर वालों के साथ ग्रामीणों ने भी अधेड़ की नहर में बहुत खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिला। पांच दिन बाद मंगलवार सुबह अधेड़ का शव पानी में बहकर फाटक के पास उतराया हुआ दिखाई दिया। शव के पानी में उतराया देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कानूनी कारवाही में जुट गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल नरेंद्र कुमार ने बताया की अधेड़ कोहरा होने के कारण पानी में गिर गया था जिससे उसकी मौत हुई है।

Related

news 3255301410080573229

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item