समाजसेवी व जेसीआई ने जरूरतमंदों में बांटा कम्बल
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_847.html
जौनपुर।
समाजसेवी रजनीकांत मिश्र व रवि प्रकाश पाण्डेय द्वारा गरीबांे को ठण्ड में
राहत पहंुचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर हरदीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि दर्जाप्राप्त
राज्यमंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह व जिला मुख्य विकास अधिकारी दयाराम रहे।
इस मौके पर उपस्थित हजारों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। साथ ही
अतिथियों के अलावा वरिष्ठ पत्रकार डा. मधुकर तिवारी, आयोजकद्वय श्री मिश्र व
श्री पाण्डेय ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में ग्राम प्रधान राम
प्रकाश पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का
संचालन अवनीन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर राजकुमार यादव, ब्रजेश
पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी
क्रम में जेसीआई द्वारा भण्डारी रेलवे स्टेशन, अहियापुर, चौकियां,
विशेषरपुर सहित अन्य जगहों पर रात में घूमकर जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानवता की
सेवा है। इसी उद्देश्य को पूरा करना मेरा मिशन है। इस अवसर पर राधेरमण
जायसवाल, केके जायसवाल, राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, राजकुमार जायसवाल,
नीरज जायसवाल, संतोष अग्रहरि, सर्वेश जायसवाल, सलमान शेख, राकेश सेठ, अनिल
गुप्ता, विशाल वर्मा, नितिन सोनी, अतुल गुप्ता, दिलीप जायसवाल सहित अन्य
लोग उपस्थित रहे।