सरकारी स्कीम में लोन देने वालों के खिलाफ धमकी देने का आरोप
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_836.html
जौनपुर।
सरकारी स्कीम के तहत लोन देने वालों से परेशान महिलाओं ने मंगलवार को
आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना से मिलकर शिकायत किया। साथ ही ठगी करने वालों
के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। शिकायतकर्ताओं के अनुसार कुछ लोग सरकारी
कर्मचारी बनकर सरकार की स्कीम के तहत लोन देते हैं जिनके झांसे में आकर हम
लोगों ने भी लोन ले लिया। आरोप है कि मूल एवं ब्याज वापस करने के बावजूद भी
वे पैसा वसूल रहे हैं जो आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुये जेल भेजने
की धमकी भी देते हैं। ऐसे लोग कैशपार माइक्रो क्रेडिट, आशीर्वाद माइक्रो
फाइनेंस लिमिटेड, जनलक्ष्मी, सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क, एसबीसीएल सहित
अन्य प्राइवेट कम्पनियांे के लोग हैं। शिकायत करने वालों में चमेला देवी,
मुन्नी देवी, भानमती, रूमा, द्रोपति, जुबेदा, हसीना, लल्ली, अफसाना, उषा,
साइना, नजमा सहित अन्य लोग हैं।