नैतिक मूल्यों से नियन्त्रित होते हैं अपराध

जौनपुर। सामाजिक मूल्यों के प्रतिकूल किया जाने वाला आचरण अपराध की श्रेणी में आता है । इसलिए नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के संरक्षण से बहुसंख्यक अपराधों को नियंत्रित किया जा सकता है।  उक्त बातें राष्ट्रपति पदक से अलंकृत प्रभारी निरीक्षक सरपतहां शशि भूषण राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि अपराध देश, काल और परिस्थितिजन्य होते हैं जहां एक ओर सामाजिक मान्यताओं और परम्पराओं का उल्लंघन भी अपराध की श्रेणी में आता है वहीं दूसरी ओर वैधानिक दृष्टि से कानून के विरुद्ध किया गया कार्य हीं अपराध है। अपराध तथा अवांछनीय तत्वों पर अंकुश लगाने के सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के अराजक तत्वों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कृतसंकल्प है। पीड़ितों व असहायों की समस्याओं का समाधान प्रमुखता के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्र में अमन चैन और शान्ति व्यवस्था कायम रखना हीं हमारी प्राथमिकता है। राष्ट्रपति पदक प्राप्ति की अनुभूति के विषय में उन्होंने बताया कि पदक, अलंकरण एवं सम्मान मिलने से कर्तव्यबोध और सेवा की भावना बलवती होती है। इस अवसर पर विजय शंकर तिवारी, राजेश चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार दूबे, आशुतोष सिंह राजपूत आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Related

news 6579748912087193108

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item