स्मिता ने परिवार व गांव का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_807.html
जौनपुर।
‘‘एक सपना उधार मांगा था, दिल का अपने करार मांगा था, ऊपर वाले तूने मुझे
इतना दे दिया, जितना ख्वाब में भी मैंने न जाना था।’’ उक्त कहावत गरीब
छात्रा स्मिता देवी पर सटीक चरितार्थ हो रहा है। स्मिता जनपद अम्बेडकरनगर
के रेवई-किछौछा गांव निवासी चन्द्रोदय सिंह की पुत्री है जो अपना व परिवार
का पेट पालने के लिये पिछले काफी दिनों से संघर्ष करती हुई आज समाज के लिये
छोटी मगर उसके लिये बड़ी मुकाम हासिल कर ली। उसका चयन मुख्य चिकित्सा
अधिकारी कार्यालय के आदेश पर जिला महिला चिकित्सालय में स्टाफ नर्स पर हो
गया। इस पर जहां उसके समक्ष खुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं ग्रामवासियों ने
ईश्वर के प्रति आभार जताया। कुल मिलाकर गरीब छात्रा स्मिता ने इस पद पर चयन
पाकर परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।