क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांगों को लेकर भरी हूंकार
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_799.html
जौनपुर।
जनपद के करंजाकला ब्लाक के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुधवार
को स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनवल के प्रांगण में सम्पन्न हुई
जहां क्षेत्र पंचायत के अधिकार, कार्यक्षेत्र, मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण
बिन्दुओं पर चर्चा हुई। क्षेत्र पंचायत संघ के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप
सिंह की देख-रेख में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संविधान के 73वें
संशोधन के अनुसार पंचायत राज अधिनियम शीघ्र लागू कराकर न्याय दिया जाय।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार शीघ्र दिया जाय।
प्रमाण पत्र जारी किये जाने का अधिकार दिया जाय। प्रतिमाह मानदेय कम से कम
10 हजार रूपये निर्धारित किया जाय। ग्रामसभा की निधि हेतु सेक्रेटरी से
सम्मिलित खाता हो। इसी क्रम में वक्ताओं ने कहा कि आगामी 8 जनवरी 2017 को
जनता जनार्दन इण्टर कालेज के मैदान (निकट पूविवि जौनपुर) पर जनपद के समस्त
ब्लाकों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बुलाकर एक जिलास्तरीय बैठक करने का
निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष
डीपी इंसान एवं पूनम इंसान का कार्यक्रम निर्धारित है। बैठक का संचालन
संयोजक संतोष यादव ने किया। इस अवसर पर राम विलास यादव, सरोज यादव, मदन
मोहन यादव, विपिन साहू, वीरेन्द्र यादव के अलावा तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य
उपस्थित रहे।