गरीबों के प्रार्थना पत्रों का हो निस्तारण

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की जिला इकाई ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। पंचायत में जिलाध्यक्ष अमर नाथ यादव ने कहा कि किसान एवं गरीबों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हो रहा है। इसका त्वरित निस्तारित किया जाय ब्लाक स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया जाय। उन्होने कहा कि 60 वर्ष की आयु पार चुके गरीब किसानों को पांच हजार रूपया जीवन निर्वाह के रूप में दिया जाय। धान क्रय केन्द्र नहीं खोले गये है। केन्द्र खोलकर किसानों का धान खरीदा जाय। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाय ताकि किसानों की गाढ़ी कमाई से पैदा की गयी फसलें सुरक्षित रहे। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में  लापरवाही की जा रही है। जांच कराकर इसपर अंकुश लगाया जाय। किसान नेताओं ने कहा कि गरीब और दलितों के  राशन कार्ड नये प्रारूप के अनुसार बनाये जाय। सत्यापन जो किया गया है। उसमें अपात्रों का नाम काटकर पात्रों को शामिल किया जाय। इस अवसर पर रामनाथ उपाध्याय, बाबू राम, जय सिंह, नन्द लाल गौतम, राम सूरत, बब्बू सरोज, सन्तोष, श्यामा देवी, हुब लाल आदि मौजूद रहे।

Related

news 8540693049737859596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item