दिन भर कोहरा , अलाव नाकाफी

जौनपुर। कई दिनों से पड़ रहा कम ज्यादा कोहरा सोमवार को पूरे दिन छाया रहा और सूरज के दर्शन तक नहीं हुए । हाड़ कंपा देने वाले ठण्ड में प्रशासन द्वारा चन्द स्थानों पर जलाया जा रहा अलाव ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। राहगीर और रिक्शेवाले तथा मजदूर कांपते नजर आये। बावजूद इसके स्कूलों अवकाश घोषित नहीं किया गया। छोटे बच्चे सवेरे कांपते हुए सड़क के किनारे जाते देखे गये। कड़ाके की ठंड में हर वर्ष शासन द्वारा शीतकालीन अवकाश के लिये स्कूलों में छुट्टी का फरमान आ जाता था, परंतु इस वर्ष  स्कूलों को बंद करने के लिये शासन व प्रशासन द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी। शीत लहर तथा कोहरे को देखते हुए प्राइवेट विद्यालय संचालक दो- दो घंटे विद्यालय चला रहे हैं, इस ठंडक में न तो संपूर्ण बच्चों की उपस्थिति ही हो रही हैं और ना ही बच्चों की ठीक से पढाई ही हो पा रही हैं, बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं । पछुवा हवा व घने कुहरे के कारण पड़ रही भाषण शीत लहर में लोग जहां घरो मे दुबकने को बिवश रहे वही नर्सरी कान्वेन्ट व प्राथमिक बिद्यालयो के खुले रहने के कारण स्कूल गये नौनिहाल कांपते रहे । घने कुहरे के कारण भाष्कर देव के दर्शन करने से भी लोग मरहूम रहे । ग्रामीणांचलो मे लोग आग जला कर ठंड से बचाव करते देखे गये जब कि अलाव के अभाव में लोग घरां मंे कैद होने को बिवश रहे । मुंगराबादशापुर नगर पालिका प्रशासन महज एक दो जगह अलाव जलवा कर खाना पूर्ति कर कागजी कोरम पूरा कर रहा है । रोडवेज बस स्टेशन ,प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर जहां अलाव का अकाल रहा वही रेलवे स्टेशन पर सन्नाट पसरा रहा ।

Related

news 9020404531243332594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item