गरीबों व असहयों को बांटे गये कम्बल
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_696.html
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महिमापुर ,के प्रांगण में रविवार को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी थाना अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में आयोजित एक समारोह मे क्षेत्र से चयनित गरीबों तथा असहायों मे निः शुल्क कम्बल का वितरण किया कार्यक्रम का आयोजन ,अध्यक्ष थाना अपराध निरोधक कमेटी एजाज अहमद व उनके पदाधिकारियों के सदस्यों द्वारा किया गया था।अध्यक्षता डॉक्टर बीआर आनंद एस एम ओ ने किया। अवसर पर, मंजूलता विश्वकर्मा धर्म नारायण उपाध्याय ,
राजेश सिंह, भुल्लन भारती, महेंद्र मोर्य, मोहम्मद सलीम, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे । कमेटी ने मीरु अहमद सदस्य ,महेंद्र मौर्य कोषाध्यक्ष राजेश सिंह सदस्य आदि को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कमेटी द्वारा पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम में गरीबों व असहायों में कम्बल वितरण किया जाता है।
राजेश सिंह, भुल्लन भारती, महेंद्र मोर्य, मोहम्मद सलीम, राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे । कमेटी ने मीरु अहमद सदस्य ,महेंद्र मौर्य कोषाध्यक्ष राजेश सिंह सदस्य आदि को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कमेटी द्वारा पिछले कई वर्षों से ठंड के मौसम में गरीबों व असहायों में कम्बल वितरण किया जाता है।