जगह-जगह मना क्रिसमस डे, बच्चों ने बनायी आकर्षक झांकी
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_684.html
जौनपुर।
क्रिसमस डे पर रविवार को विभिन्न स्कूलों के अलावा जगह-जगह कार्यक्रम
आयोजित हुआ जहां बच्चों ने खुब जमकर आनन्द उठाया। वहीं सेंटा क्लाज के रूप
में आये कलाकार के हाथों से बच्चों ने टाफी, चाकलेट आदि पाया। इसी क्रम में
सिपाह स्थित गोकुल एकेडमी में क्रिसमस डे मना जहां प्रधानाचार्या विनीता
मौर्या ने प्रभु ईशु के जीवन पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर फिजा,
रूबाब, मेहनाज, रूकसी, शमां, नीलिमा यादव, जायरा बानो, नसीबा बानो, प्रदीप
गुप्ता, अरूण कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज
संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज के चर्च में
फादर एंटोनी रोड्रिक्स व फादर शैलेन्द्र के संयुक्त नेतृत्व में प्रभु ईसा
मसीह के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना ईसाई समुदाय के लोगों ने की। इस दौरान
कैलोरी यानी जन्मदिन के खास गीत गाते हुये शुभ सन्देश व बधाई दी गयी। इस
बाबत प्रभु ईसा मसीह की झांकी व चर्च की सजावट लोगांे के लिये आर्कषण के
केन्द्र बने रहे। अन्त में फादर एन्टोनी रोड्रिक्स ने प्रभु ईशू के जन्मदिन
की लोगों को सन्देश व बधाई दिया। इसके बाद क्रिसमस पार्टी में कालेज के
शिक्षकों, छात्रों, शुभचिंतकों ने आनन्द लिया।
उदयन
एकेडमी शाहगंज में क्रिसमस डे धूमधाम से मना जहां छोटे बच्चों ने सेंटा
क्लास से चाकलेट, टाफी आदि लिया तो बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
किया। इस दौरान प्रभु ईशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उन्हें याद किया
गया। साथ ही आकर्षण झांकी बनायी गयी जहां क्रिसमस क्राफ्ट, हैंगिंग आदि
प्रतियोगिता भी की गयी। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चे,
अभिभावक आदि उपस्थित रहे। इस दौरान आये लोगों का स्वागत प्रधानाचार्या
संगीता जायसवाल ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक ने समस्त आगंतुकों
के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक संजय गुप्ता, शिक्षिका अनीता
यादव, सना आफरीन, नौसीन, तस्वीरा सोनी के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति
रही।