इंदू प्रकाश सिंह अध्यक्ष , शिव प्रसाद महामन्त्री हुए निर्वाचित

मछलीशहर।  तहसील में अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के लिये हुई कांटे की टक्कर में अध्यक्ष पद के लिये इंदू प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किये गये और शिव प्रसाद महामन्त्री , ब्रिजेश कुमार यादव को कोषाध्यक्ष तथा बृजलाल यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
     बताते है कि अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर  इंदू प्रकाश सिंह को 132 मत मिला और वहीं पर निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश चन्द्र सिन्हा को 118 मत मिला। कांटे की टक्कर में 14 मतों से इंदू प्रकाश सिंह विजयी घोषित किए गए।महामन्त्री पद के लिये विजयी प्रत्याशी शिवप्रसाद को 115 मत मिला । रामचन्द्र पटेल को 60 मत ,वीरेंद्र कुमार मौर्य को 55 मत व नंदलाल यादव को 21 मत प्राप्त हुआ । कोषाध्यक्ष पद के लिये विजयी  ब्रिजेश कुमार यादव को 119 मत व सुशील कुमार तिवारी को 121 मत मिले।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विजयी प्रत्याशी बृजलालाल यादव को 109 व अशोक कुमार मिश्र को 54 ,धर्म प्रकाश दूबे को 51 , कमलेश कुमार सिंह को 32 मत मिले।जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजलाल यादव,उपाध्यक्ष 2 पद लाड़ली बेगम एंव राम अभिलाख सरोज, संयुक्त सचिव ( प्रकाशन ) राजाराम सरोज, संयुक्त सचिव ( पुस्तकाय ) सियाराम यादव, संयुक्त सचिव (प्रशासन ) हरिश्चंद्र यादव, आय व्यय निरीक्षण हरीलाल सरोज,सदस्य कार्यकारिणी पदों पर दीनदयाल मिश्र , मानिक चंद पाल, तेज बहादुर पटेल, राजेश कुमार पटेल, संदीप कुमार श्रीवास्तव, कमलाकांत यादव एंव प्रसन्न कुमार श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए।चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एल्डर्स कमेटी के सदस्य एवं चुनाव अधिकारी केदार नाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामजी गुप्ता एंव अशोक कुमार श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही।सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिए।

Related

news 2310508794912484655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item