गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य : रमाकांत राम
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_664.html
जौनपुर।
नगर के डीडीएस संस्था द्वारा धरनीधरपुर गांव से 'उड़ान : उम्मीदों का मंच"
अभियान के तहत इस कंपकंपाती ठंड में गरीब परिवार को गर्म कपड़े बांटने का
कार्य किया गया। इसके पूर्व ग्रामीणों और विद्यार्थियों को टोकन वितरित
किया गया था।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीईओ रमाकांत
राम ने कहा कि गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है। जिस तरह से डीडीएस
संस्था गरीबों के लिए चितिंत है और उनके लिए तरह—तरह के कार्यक्रम आयोजित
करती है उससे और लोगों को भी सीख लेना चाहिए। यह संस्था अभिभावकों को उनके
बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित करती हैं इतना ही नहीं बच्चों के लिए
हरसंभव मदद करने के लिए आगे रहती है।
पत्रकार एवं भाजपा नेता
ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि समाज में गरीबों को सिर्फ वोटबैंक के रूप में
इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकारें आती हैं और चली जाती है लेकिन
उद्योगपतियों को छोड़ गरीबों को कोई नहीं सुनता। समाज में धनवान लोगों को
चाहिए कि वह गरीबों की मदद करें उनका सहारा बनें क्योंकि इंसान ही इंसान के
काम आता है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि
शहर से सटे इस गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है यहां के
जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इस गांव में जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएं जिससे
इस गांव का विकास हो सके।
संचालिका आरती सिंह ने कहा कि आने
वाले समय में 'एक पहल तुम भी करना' नामक अभियान चलाया जाएगा। जिसका
उद्देश्य गरीबों की मदद करना होगा और लोगों को इसके प्रति प्रेरित करना
होगा। इस मौके पर सनराइज स्कूल के प्रबंधक वीके निगम, सभासद सर्फुद्दीन,
व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्र प्रकाश सिंह, महामूर्ति ग्रुप के शैलेंद्र
निषाद, ग्रामीण विकास शिक्षा प्रशिक्षण संस्था कटका के रमेश यादव ने भी
कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिक्षक सारथी सिंह, कुमकुम, आकृति
जायसवाल, नीरज उपाध्याय, मीनू मौर्या, अरविंद, दीप मौर्या, मासूम खान, शेख
सुल्तान साबिर, दिलरुबा परवीन, मो. युसुफ रजा, महरुबा परवीन, नेहा मौर्या
सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन संचालिका शिक्षक गुरुपाल सिंह
रहे। डायरेक्टर डीपी सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।