ग्राम प्रधान की मनमानी का डीएम से हुई शिकायत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_618.html
जौनपुर।
जनपद के सिरकोनी विकास खण्ड के लोहिया गांव इजरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने
जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम प्रधान द्वारा किये जा रहे मनमानी कार्यों
का जांच कराने का मांग किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पात्रों को
किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है जबकि अपात्रों को हैण्डपम्प,
शौचालय, सोलर लाइट, आवास आदि सुविधा ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से
दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, निम्न वर्ग के लोगों के लिये आने-जाने वाले
चकमार्ग को भी नहीं बनवाया जा रहा है। शिकायत करने वालों में अरविंद, कमलेश
यादव, प्रमोद कुमार, शिव प्रसाद, रामनवल, विनोद निषाद, जलधारी निषाद,
विकास कुमार, दिनेश कुमार, दुलारी देवी, सुदामा देवी, सुरेन्द्र,
इन्द्रजीत, चम्पा, राधिका, कांति देवी, सुनीला देवी, पूनम, अवधेश,
प्रभावती, सुशीला, संजू देवी, संगीता देवी, रामदुलारी आदि प्रमुख रहे।