सड़क हादसे में एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_608.html
बरसठी। थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के पास बाइक के आमने सामने हुई भिड़ंत
में प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी में पैसा कलेक्शन करने वाले 25 वर्षीय विनीत
कुमार दुबे की मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस शव का पंचनामा कर
पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।हलाकि परिजन दुर्घटना की बात से शसंकित है
उन्हें आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है।हलाकि पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। मड़ियाहूं कोतवाली के
जियारामऊ गांव के विनोद कुमार दुबे का लड़का विनीत प्राइवेट कम्पनी श्रीराम
फाइनेंस में कार्य करता है।सुबह घर से कम्पनी के काम से फाइनेंस का पैसा
कलेक्शन करने के लिये बाइक हीरो आई स्मार्ट से निकला था।बरसठी थाना के
गारोपुर गांव के पास मोड़ पर अज्ञात बाइक सवार से आमने सामने टक्कर हो
गयी।जिसमे विनीत के सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर मौत हो
गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाईल से घर पर परिजनों को
बताया।मौके पर पहुँचे उनके पिता, भाई प्रांसू व दर्जनों लोग पहुँच
गये।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है जबकि पुलिस का कहना है कि घटना
स्थल पर मोड़ था दोनों आमने सामने होने पर विनीत ने ब्रेक लगाया जिसके कारण
गिर पड़ा और सिर में गहरी चोट आ गयी।दूसरा अज्ञात बाइक सवार सीधे पानी से
भरे खेत में जा गिरा बाइक की टक्कर नही हुई है।