खोद कर मलवा रास्ते मे फैलाया
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_574.html
जौनपुर। शहर में सड़क और नाली का निर्माण चल रहा है। सम्बधित कार्याे के ठेकेदारों की लापरवाही से आवागमन बाधित हो रहा है। शहर को चैड़ीकरण के नाम पर मलवे मे तब्दील कर दिया गया है। हर और रास्ते में मलवा पड़ा है। कोतवाली के नजदीक नवाब यूसुफ रोड पर कोतवाली के बगल मे गटर मे डालने के लिए बड़े बड़े पाइप रखे हुए है जो आवागमन में बाधा डाल रहे है और दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिला प्रशासन आम जनता की परेशानियों को नजर अंदाज कर रहा है। हफ्ते भर से पालिटेक्निक से औलंदगंज आने वाले रोड पर स्टेट बैक के निेट नाली बनाने वालो ने मलवा सड़क पर रख रखा है और उसी जगह सड़क पर पानी बह रहा हैं जिससे आने जाने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।