ठण्ड से काप रही है जनता , नेता , अधिकारी घर में
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_530.html
जौनपुर। 30 नवम्बर से कड़ाके ठण्ड ने दस्तक दे दिया है दिन हो या रात तापमान का पारा लगभग एक ही है इस कड़ाके की ठण्ड के कारण आम जनता पुरे दिन ठिठुरती नजर आ रही है। ऐसे में शासन प्रशासन ने आम जनता के बचाव के लिए क्या व्यवस्था किया है इसकी जमीनी हकीकत के लिए आज देर रात शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की टीम जिला अस्पताल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो जेसीज चौराहे पर आलावा जलता मिला बाकी सभी जगह लोग ठण्ड से ठिठुरते ही मिले।
सबसे अधिक हालत ख़राब तो जिला अस्पताल की मिली यहाँ पर इमरजेंसी में आये मरीजो को को कम्बल तो दिया गया लेकिन उनके साथ आये लोगो को कुछ भी नही मिला बाहर अलाव न जलने के कारण सभी ठिठुरते रहे हालत यह है कि मरीज ठीक है लेकिन तीमारदार मरीज होने के कगार पर है। जिला अस्पताल में बनाया गया रैन बसेरे में ताला लटका है मरीज के तीमारदार जमीनों पर सोने को विबस है ।
सबसे अधिक हालत ख़राब तो जिला अस्पताल की मिली यहाँ पर इमरजेंसी में आये मरीजो को को कम्बल तो दिया गया लेकिन उनके साथ आये लोगो को कुछ भी नही मिला बाहर अलाव न जलने के कारण सभी ठिठुरते रहे हालत यह है कि मरीज ठीक है लेकिन तीमारदार मरीज होने के कगार पर है। जिला अस्पताल में बनाया गया रैन बसेरे में ताला लटका है मरीज के तीमारदार जमीनों पर सोने को विबस है ।