ठण्ड से काप रही है जनता , नेता , अधिकारी घर में

जौनपुर। 30 नवम्बर से कड़ाके ठण्ड ने दस्तक दे दिया है दिन हो या रात तापमान का पारा लगभग एक ही है इस कड़ाके की ठण्ड के कारण आम जनता पुरे दिन ठिठुरती नजर आ रही है। ऐसे में शासन प्रशासन ने आम जनता के बचाव के लिए क्या व्यवस्था किया है इसकी जमीनी हकीकत के लिए आज देर रात शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम  की टीम जिला अस्पताल,  रोडवेज और रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तो जेसीज चौराहे पर आलावा जलता मिला बाकी सभी जगह लोग ठण्ड से ठिठुरते ही मिले।
सबसे अधिक हालत ख़राब तो जिला अस्पताल की मिली यहाँ पर इमरजेंसी में आये मरीजो को को कम्बल तो दिया गया लेकिन उनके साथ आये लोगो को कुछ भी नही मिला बाहर अलाव न जलने के कारण सभी ठिठुरते रहे हालत यह है कि मरीज ठीक है लेकिन तीमारदार मरीज होने के कगार पर है। जिला अस्पताल में बनाया गया रैन बसेरे में ताला लटका है मरीज के तीमारदार जमीनों पर सोने को विबस है ।

Related

news 2567749257827469124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item