जायरीनों ने चादरपोशी करके टेका मत्था, मांगी मन्नत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_506.html
जौनपुर।
हजरत इस्माइल शाह का सालाना उर्स बीती रात धूमधाम से मनाया गया जहां
उपस्थित सैकड़ों जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी करके मन्नत मांगी।
तत्पश्चात् कुरानखानी के बाद मौलाना हसीम कानपुरी ने तकरीर पेश की। नगर के
सब्जी मण्डी में स्थित ऐतिहासिक बाबा के मजार पर आयोजित इस कार्यक्रम में
जलसा-ए-सीरतुन्नबी व नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ जहा देश के नामचीन शायर
राही बस्तवी, शादाब आजमी, अशद आजमी, शकीब रजा मुबारकपुरी, अकरम जौनपुरी,
समसुद्दीन जौनपुरी सहित अन्य ने अपना कलाम पेश किया। पूर्वांचल के प्रख्यात
शायर आकिल जौनपुरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक
अफजाल अहमद, कारी जिया, डा. जावेद, जमशेद अख्तर खां, हबीब रहमान, मो.
हनीफ, मो. इश्तियाक राइनी, लकी, मो. अरशद, मुन्ना सहित सैकड़ों गणमान्य लोग
उपस्थित रहे।