ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवती की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_487.html
जलालपुर( जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी जफराबाद रेल प्रखंड पर
कादीपुर गांव के सामने अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती
की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जी आर पी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । बताते है कि सुबह गाँव के कुछ लोग रेलवे
लाइन की तरफ शौच करने हेतु गये थे कि रेलवे लाइन के किनारे खून से लथपथ एक
युवती के शव को देखकर उनके होश उड़ गये।देखते देखते मौके पर भारी भीड़ जुट
गयी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक सरकोनी को दिया अज्ञात
युवती की काफी देर तक शिनाख्त कराई गयी परंतु अज्ञात युवती की शिनाक्त नहीं
हो सकी। मृतक लाल पीला कलर का सूट पहने हुई थी ।