हिन्दू युवा वाहिनी ने दिव्यांग बच्चों में बांटा स्वेटर
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_455.html
जौनपुर।
हिन्दू युवा वाहिनी नगर इकाई द्वारा बुधवार को कोतवाली चौराहे के पास
स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थित विकलांग विद्यालय
में पंजीकृत 60 दिव्यांग बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। नगर अध्यक्ष
प्रिंस जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
समाजसेवी रजनीकांत द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गा पूजा महासमिति
के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू रहे। अतिथिद्वय ने बच्चों को स्वेटर देते हुये
उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही भविष्य में नयी ऊंचाई प्राप्त
करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश तिवारी ने
किया। इस अवसर पर राजेश्वर दत्त उपाध्याय, इशांत तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष
विशाल अग्रहरि, विकास सिंह, अनन्त साहू, राहुल सिंह, लिटिल, आनन्द कुमार,
आशीष गुप्ता, सत्येन्द्र साहू, सुमित मारवाड़ी, कृष्णा यादव, अनुज गुप्ता,
विष्णु गोस्वामी, आकाश जायसवाल, ओमकार मौर्य, अमित अग्रहरि, विशन साहू,
आदर्श गुप्ता, प्रशांत जायसवाल आदि उपस्थित रहे।