रंगोली, मेंहदी, आर्ट प्रतियोगिता आयोजित, अव्वल छात्राएं पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_409.html
जौनपुर।
नगर के टीडी महिला महाविद्यालय के बगल संचालित ब्रिलिएण्ट माइण्ड
कम्प्यूटर क्लासेज में मेंहदी, रंगोली, आर्ट प्रतियोगिता हुईं जहां
छात्राओं ने मनमोहक डिजाइन बनाकर समाज को संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से
छात्राओं ने कन्या भ्रण हत्या, गो हत्या सहित अन्य सामाजिक संदेश भी लोगों
को दिया। निर्णायक मण्डल ने रंगोली प्रतियोगिता में श्रद्धा की टीम को
प्रथम, पूनम की टीम को द्वितीय एवं सुष्मिता की टीम को तृतीय स्थान दिया।
इसी तरह मेंहदी में नीतू मिश्रा प्रथम, श्रद्धा श्रीवास्तव द्वितीय और पूजा
सोनी तृतीय आयीं। वहीं आर्ट में एकता श्रीवास्तव, सृष्टि सिंह, शिवांगी
सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पायीं। संस्थान के संचालक मो.
महफूज अली सिद्दीकी ने विजेता छात्राओं को बधाई दिया। इस अवसर पर कृष्ण
मुरारी मिश्रा, जयशंकर मिश्र, दिव्या, उषा मिश्रा, राहुल सिंह, अभिषेक
सिंह, अर्चना, रूबी, नीतू, अंकित, शिखा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।