चोरो ने नकदी समेत डेढ़़ लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_390.html
जलालपुर (जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के पराउगंज बाजार मे
बीती रात थानागद्दी-जलालपुर सड़क मार्ग पर स्थित बेचन विश्वकर्मा के मकान
मे पीछे से नकब लगाकर अग्यात चोर जेवरात व नकदी समेत करीब डेढ़ लाख के माल
पर हाथ साफ कर भाग निकले।चोरी की सूचना पराउगंज पुलिस चौकी को.पीड़ित
द्वारा दी गयी है।
चोरी गये सामानों मे पैजनी, करधनी, सोने का दो चेन, मांगटीका ,लाकेट और
5000 नकद समेत अन्य. सामान.है जो चोर बाक्स तोड़कर उठा ले गये।घर मे
गृहस्वामी की.बहूं सरिता, पत्नी बेइला और बच्चे सभी थे किन्तु रात को.किसी
को चोरी. की भनक तक नहीं लगी।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव राम आसरे विश्वकर्मी ने.क्षेत्र मे बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव राम आसरे विश्वकर्मी ने.क्षेत्र मे बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले कर चोरों की तलाश में जुट गई है।