सात मवेशी सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_338.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर थाना गद्दी मार्ग पर हरीपुर मोड़ के समीप बध हेतु ले जा रहे चार बैल तीन बछड़ो के साथ दो पशु तस्करों को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर पुलिस ने गोवध निवारण एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया। बताते हैं कि एसआई संतोष सिंह मय हमराही गस्त पर जा रहे थे कि तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि चार बैल तथा तीन बछड़ो के लेकर पशु तस्कर पैदल बध हेतु ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार बैल तथा तीन बछड़ो सहित सोनी सरोज पुत्र छेदी सरोज तथा राहुल सरोज पुत्र सतिराम सरोज निवासी पहाड़ी पट्टी थाना केराकत को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया पुलिस टीम को देखते ही तीन पशु तस्कर भागने में सफल रहे।