महुआरी नहर माइनर ओवर फ्लो होने से सैकड़ो एकड़ फसल नष्ट
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_266.html
बरसठी। महुआरी नहर माइनर ओवर फ्लो होने के कारण सोतीपुर, खुआवा बबुरीगांव
के सैकड़ो एकड़ फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गयी है।यही नही माइनर इतना
ओवरफ्लो है कि नहर पटरी पर बना दताव खुआवा मार्ग पर पानी बह रहा है।पानी
खुआवा गांव के मौर्या बस्ती तक पहुँच गया है। विभाग के अधिकारी को सूचना दी
गयी परन्तु कोई ठोस कदम नही उठाया गया।एक सप्ताह पूर्व भी यही माइनर
ओवरफ्लो होने से भी फसल बर्बाद हो गयी थी।उस समय माइनर में पानी बन्द हो
जाने के कारण ठीक हो गया था।शारदा सहायक खण्ड 39 नहर के भटहर गांव के पास
से निकली यह माइनर मीरगंज, बिलरामोड, भैसहा, बारीगांव, महुआरी, दताव
सोतीपुर होते हुए खुआवा तक आके समाप्त हो गया है।आगे माइनर की खुदाई ही नही
हुई है। इससे पानी हमेशा ओवरफ्लो हो जाता है।गांव के सतीष दुबे, घनश्याम
मौर्य, सूर्यमणि सिंह, रामकृपाल मौर्य, रामचरित्र मौर्य प्रेमचन्द
मौर्य,केदार सिंह, रामबिलास शुक्ल, सीताराम,जयकरन, रामप्रकाश, राजन,आदि
लोगो का सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं,
आलू, चना, मटर, सरसो, अरहर आदि की फसल पानी डूबने से बर्बाद हो गयी है।अगर
पानी बन्द नही हुआ तो रात में गांव के घरों में भी पानी डूब सकता
है।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से ऐसा हो रहा है,एक सप्ताह
पूर्व भी ऐसा हुआ था सूचना के बाद भी कार्रवाई नही हुआ।ग्रामीणों ने इस बात
को फोन से विभाग के एक्सईएन एस एन पांडेय को बताया लेकिन समाचार लिखे जाने
तक कोई कर्मचारी नही पहुँचा था।