अगर सच में सांता क्लाउस की किसी को जरूरत है तो वो हैं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_103.html
जौनपुर ।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर ,सुइथाकलां में बच्चों ने क्रिसमस के बहाने आत्मनिर्भरता अगर सच में सांता क्लाउस की किसी को जरूरत है तो वो हैं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को। जहाँ गरीब अभिभावक अपने बच्चों को चाह कर भी खुशियां नही दे पाते हैं । ऐसे में अगर कोई इनके लिए खुशियों को ला सकता है तो वो है - शिक्षक।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर ,सुइथाकलां ,जौनपुर में बच्चों ने क्रिसमस के बहाने आत्मनिर्भरता के गुण सीखे। बच्चों ने मिलकर घरों में स्प्राइट की बोतलों से क्रिसमस ट्री बनाई जो बेहद आकर्षक था। पुराने अखबारों के पन्नों को हरा रंग कर के छोटे-छोटे क्रिसमस ट्री बनाये। प्रभु ईसा मसीह व हमारे दो भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी व् पं० महामना मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिन को मनाने के लिए सूजी का मेवेदार हलवा उसके ऊपर चॉकलेट के छोटे छोटे टुकड़े डाले गए। न्याय पंचायत बुमकहाँ के एन पी आर सी इंदरजीत सिंह जी ने सांता क्लाउस के साथ मिलकर केक काटा। उन्होंने बच्चों को क्रिसमस पर्व के बारे में बताया। ग्राम प्रधान श्रीमती मनोरमा जी के पति सुरेन्द्र जी ने प्रभु ईसा मसीह के प्रेम व दया के सन्देश का पालन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।रसोइयों ने अपनी तरफ से अलाव की व्यवस्था कि। सभी छात्रों ने सहायक अध्यपक सिंह शिवम् व संजू पाल के साथ जिंगल बेल्स गीत गाया। प्रा० वि० के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बच्चों को मिठाईयाँ बांटी। सीमा यादव ने बच्चों को गुब्बारे बांटे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य, झगडू राम, इसरावती, तारा देवी आदि लोग उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाये।
गुण सीखे। बच्चों ने मिलकर घरों में रखी स्प्राइट की बोतलों से क्रिसमस ट्री बनाई जो बेहद आकर्षक था। पुराने अखबारों के पन्नों को हरा रंग कर के छोटे-छोटे क्रिसमस ट्री बनाये। छात्रों ने प्रभु ईसा मसीह व हमारे दो भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी व् पं० महामना मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिन को मनाने के लिए सूजी का मेवेदार हलवा बनाकर उसके ऊपर चॉकलेट के छोटे छोटे टुकड़े डाले थे। न्याय पंचायत बुमकहाँ के एन पी आर सी श्री इंदरजीत सिंह जी ने सांता क्लाउस के साथ मिलकर केक काटा। उन्होंने बच्चों को क्रिसमस पर्व के बारे में बताया। ग्राम प्रधान श्रीमती मनोरमा जी के पति श्री सुरेन्द्र जी ने प्रभु ईसा मसीह के प्रेम व दया के सन्देश का पालन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।रसोइयों ने अपनी तरफ से अलाव की व्यवस्था कि। सभी छात्रों ने सहायक अध्यापिका सीमा यादव व संजू पाल के साथ जिंगल बेल्स गीत गए। प्रा० वि० के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार जी ने बच्चों को मिठाईयाँ बांटी।सहायक अध्यापक सिंह शिवम् ने कहा की बच्चों ने कम ख़र्च में अधिक वस्तुएं बनाई और अच्छी व्यवस्था किये।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही था बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना, ताकि कल ये स्वयं से कोई भी कार्यक्रम कर सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य, झगडू राम, इसरावती, तारा देवी आदि लोग उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाये।