रोजगार मेले का आयोजन 30 को
https://www.shirazehind.com/2016/12/30.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय
में 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन सुनिश्चिित है।
इस आशय की जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि
मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी वेलस्पन इण्डिया लिमिटेड गुजरात द्वारा
मशीन आपरेटर के पद पर भर्ती की जायेगी जिसमें इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण
अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है, सम्मिलित हो सकेंगे। साथ ही
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र
के युवक-युवतियों हेतु बीमा सलाहकार (सवेतन रोजगार) पद पर भर्ती की
जायेगी। इसके लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी
चाहिये। उन्होंने बेरोजगारों से कहा कि उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें।