जन-गण-मन संस्था नगर में खोलेगा रोटी बैंक
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_999.html
जौनपुर। संस्था जन गण मन की एक आवश्यक बैठक नगर के एक होटल में अध्यक्षता असलम शेर खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 10वां शिराज महोत्सव के साथ साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यह पारित किया गया कि 10वां शिराज महोत्सव दिसम्बर अथवा जनवरी के महीने में मनाया जाएगा। साथ ही नगर में रोटी बैंक खोला जाएगा जिसमें प्रत्येक दिन गरीब, बेसहारा लोगों को रात्रि सात बजे से लेकर 10 बजे तक नि:शुल्क रोटी, सब्जी वितरित की जाएगी। संस्था का यह मानना है कि नगर में अब कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा। साथ ही संस्था महिला शाखा का भी गठन करते हुए संरक्षक किरन श्रीवास्तव को, सोना बैंकर को अध्यक्ष डा. तसनीम फात्मा को महासचिव बनाया गया। डा. जान्हवी श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु शर्मा व सरला माहेश्वरी को महासचिव, स्वर्णिमा जायसवाल, कल्पना केसरवानी को सचिव, मीनाज शेख को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संस्था ने शिराज महोत्सव का संयोजक कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव व सलमान शेख को सांस्कृतिक सचिव का प्रभारी नियुक्त किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, वरिष्ठ पत्रकार श्याम पाण्डेय पाण्डेय, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, हसनैन कमर 'दीपू', फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, रिजवान हैदर राजा, डा. हसीन बबलू, समीर असलम शेखू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।