साइबर कम्प्यूटर संस्थान ने आयोजित की प्रतियोगिता, अव्वल बच्चे पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_963.html
जौनपुर। नगर के मियांपुर में संचालित साइबर कम्प्यूटर संस्थान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें तमाम छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश परीक्षक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतियोगिता का है। इसमें वही बाजी मारता है जो निरन्तर प्रयास करता है। इसी क्रम में प्रबन्धक राजीव पाठक ने कहा कि आज तमाम सुविधाओं के बाद भी प्राइमरी स्कूलों की स्थिति नहीं सुधर रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा वर्ष 2015 में भी प्राइमरी स्कूलों की दशा विषयक सेमिनार के माध्यम से सरकार से मांग किया गया था कि सरकारी कर्मियों के बच्चों को भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने की बाध्यता हो। इस दौरान कुर्सी दौड़, गांठ बांधना, बिस्किट खाना, गायन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिनमें अव्वल आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव ने किया तो लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन रश्मि ने दिया। इस अवसर पर रवि, मंगल, भीमसेन, आशीष, अनुज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।