एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारें

जौनपुर। नकदी की समस्या से हलकान लोग सुबह से ही एटीएम और बैंकों के बाहर कतारों में जुटने लगे हैं ताकि चलन से बाहर किए जा चुके 500 और 1000 के नोटों के बदले मान्य नोट ले सकें। कल गुरूनानक जयंती की वजह से बैंक बंद थे। आज भी अधिकतर ग्राहक एटीएम के जल्द खाली हो जाने की वजह से परेशान नजर आए। इसके अलावा कुछ एटीएम नकदी होने के बावजूद तकनीकी समस्या से जूझते नजर आए जिसकी वजह से कतारों में खड़े लोग काफी रोष में दिखे। अधिकतर घरों में बच्चों की गुल्लक तोड़ कर उनसे रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की जा रही हैं। बैंक विशेष तौर पर नोटों को बदलने के लिए लगी भीड़ से निपटने में असमर्थ हैं और लोगों को कतार में चार-चार घंटे काम करना पड़ रहा है। एटीएम से 500 और 2000 रुपये के नए नोट निकलने में अभी भी दो हफ्तों का समय लग सकता है। मौजूदा समय में वे 100 रूपये के नोट ही निकाल रहे हैं जिसकी वजह से वे जल्द ही खाली हो जा रहे हैं। नकदी की सीमित उपलब्धता के चलते देश भर में लोगों के बीच गुस्सा बढ़ रहा है। हालांकि सरकार ने नकदी निकासी के लिए कुछ राहतों की घोषणा की है।

Related

news 1903220237089853835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item