महिला लेखपाल ने तहसीदार पर बदसलूकी का लगाया आरोप

मछलीशहर। महिला लेखपालों से तहसीलदार द्वारा बदसलूकी करना आम बात हो गई है ।तहसीलदार की कार्यप्रणाली से आक्रोशित लेखपालों ने संघ के माध्यम से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन देकर तहसीलदार द्वारा सार्वजानिक रूप से माफी मांगने की मांग की गयी है ।
    महिला लेखपालों का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व एक लेखपाल से बदसलूकी की गयी थी और अपशब्द कहा गया था । रविवार को फिर मतदाता सूची पुनरीक्षण की बैठक में अनुपस्थित रहने पर राजस्व निरीक्षक चन्द्र भूषण तिवारी के मोबाइल फोन से अपशब्द कहा गया  ।तहसीलदार रामजीत मौर्य के क्रिया कलापों से महिला लेखपालों ने अपमानित महसूस किया और आहत हैं ।उनकी शिकायत पर लेखपाल संघ के कार्यवाहक  अध्यक्ष लाल चन्द्र गौतम , मंत्री जनार्दन मिश्र , सन्तोष त्रिपाठी , बृजेश यादव सहित दर्जनों लेखपालों ने पहले राजस्व निरीक्षक चन्द्र भूषण तिवारी को खरी खोटी सुनाया । इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मांग किया कि तहसीलदार यदि सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके किसी आदेश का पालन नहीं किया जायेगा । कार्य बहिष्कार होगा । लेखपालों ने सायं 5 बजे के बाद तहसील में किसी बैठक में न आने की धमकी दिया ।लेखपालों का आरोप है कि महीने में 20 दिन रात 8 बजे तक तहसील में बैठक बुलाई जा रही है । किसी कारण वश कोई अनुपस्थित हुआ तो तहसीलदार द्वारा जलील किया जाता है ।

Related

news 248471452380467163

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item